15 दिन में दुल्हा बदलने वाली शातिर और लुटेरी दुल्हन की अजब गजब कहानी

15 दिन में दुल्हा बदलने वाली शातिर और लुटेरी दुल्हन की अजब गजब कहानी


-- समाचार डेस्क
-- 4 फरवरी 2022

जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर की लुटेरी दुल्हन उर्मिला अहिरवार अपने गैंग के साथ फर्जी शादी की वारदातों को अंजाम दिया करती थी । 28 साल की उर्मिला सात शादियां रचा चुकी है । उसने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लड़कों को अपना शिकार बनाया । शातिर दुल्हन सिर्फ 15 दिन में अपना दूल्हा बदल लेती थी । आरोपी महिला शादी के बाद चकमा देकर जेवर और नगद लेकर फरार हो जाती थी । लुटेरी दुल्हन उर्मिला जबलपुर के धनवंतरि इलाके की रहने वाली है । पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए ।

कुछ वक्त पहले उर्मिला की शादी अजय अहिरवार नाम के व्यक्ति से हुई थी । शादी के बाद उसकी अचनाक मौत हो गई । पति की मौत के बाद वह मायके आ गई और अपने माता-पिता के साथ रहने लगी । इस दौरान उसकी मुलाकात राजस्थान के भागचंद नाम के एक युवक से हुई । दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई ।

पड़ोसी के साथ मिलकर बनाया गैंग

उर्मिला के घर के पास अर्चना नाम की एक महिला रहती थी । फिर अर्चना ने उर्मिला की मुलाकात श्याम और अमर से कराई । इन सभी को पैसों की जरूरत थी, इसलिए इन लोगों ने लुटेरी दुल्हन गैंग बनाया । उमर और श्याम दलाल का काम करते थे । वे ऐसे उम्रदराज लोगों की तलाश करते थे जिनकी शादी नहीं हो रही होती । फिर उनको अपने जाल में फंसाते थे ।

इस गैंग ने करीब दो साल पहले अपना पहला शिकार 

जयपुर के विजय नाम के एक शख्स को बनाया । उर्मिला ने पहले विजय से शादी की । फिर 15 दिन बाद रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई । ठीक इसी तरह उसने मध्य प्रदेश के सागर के एक युवक को फंसाया । इनके अलावा राजस्थान के धौलपुर और राजाखेड़ा के दो युवक, जयपुर और जबलपुर के युवकों से उसने शादी की और धोखा देकर भाग गई ।

आरोपी उर्मिला ने जबलपुर के दशरथ नाम के व्यक्ति से शादी की । उसने मंदिर में शादी रचाई और ससुराल जाने के रास्ते चकमा देकर भाग गई । वह अपने साथ गहने और नगद भी ले गई । इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अर्चना को पकड़ लिया और इस पूरे गैंग का पर्दाफाश हुआ । मध्य प्रदेश की ओमती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है । इनमें लुटेरी दुल्हन उर्मिला, फर्जी मौसी बनी अर्चना सहित दो और लोग शामिल हैं ।