अमन साहू गैंग की 'मैनेज लेडी डॉन' पम्मी : जिसके इशारे पर चल जाती थी गोलियाँ
रांची । पम्मी । साधारण-सा नाम । दिखने में बिल्कुल मॉडल जैसी । अवस्था - 30-35 के बीच की । बदन पर टैटू । महारानी जैसे कपड़े । घूमने की शौकीन ।
इस महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया है । पम्मी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह की ऐसी महिला सदस्य बतायी जा रही है जो अमन साहू गिरोह के गुर्गों को हथियार, पैसा व अन्य तरह की मदद मुहैया कराती थी ।
कुख्यात आकाश राय की पत्नी है पम्मी
गिरफ्तार पम्मी गैंगस्टर अमन साहू की बेहद करीबी बतायी जाती है । यह कुख्यात आकाश राय की पत्नी है जिसे 2021 में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था । आकाश फिलहाल झारखंड के सिमडेगा जेल में बंद है ।
अमन-लारेंस गिरोह ने की थी फायरिंग
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू मिलकर काम कर रहे हैं । पम्मी अमन गैंग की ओर से गिरोह के शूटरों को पैसा व हथियार मुहैया कराती थी । बीते जुलाई माह में गिरोह ने छत्तीसगढ़ के एक बड़े व्यवसायी के आवास के बाहर फायरिंग की थी । बताया जा रहा है कि इस वारदात को अमन गैंग ने अंजाम दिया था और फायरिंग की वह घटना पम्मी के सामने ही की गयी थी । उसी ने फायरिंग के लिए और पैसा व हथियार मुहैया कराया था । इस घटना के बाद ही पुलिस को शिद्दत से पम्मी की तलाश थी ।