अखिल भारतीय यादव महासभा ने की इटावा में कथावाचक के साथ दुर्व्यवार और मारपीट की कड़ी निंदा

- कविलास मंडल
हरिहरगंज/पलामू : उत्तरप्रदेश के इटावा में यादव कथावाचक के साथ हुई दुर्व्यवार और मारपीट का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसे लेकर हरिहरगंज शहर के मोतीराज इंटर महिला कॉलेज में बुधवार को अखिल भारतीय यादव महासभा ने बैठक कर कड़ी निंदा करते हुए कई प्रस्ताव पारित की। जिसकी अध्यक्षता यादव महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष इं. संजय कुमार यादव ने की।
बैठक में महासभा ने इटावा के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए मनुवाद और पाखंडबाद के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की। इस दौरान बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें आने वाले दिनों में कोई भी कर्मकांड ब्राह्मण पुजारियों से नहीं कराने,सामाजिक एकजुटता और जागृति के लिए अभियान चलाने तथा पाखंडवाद से मुक्ति का सामूहिक संकल्प लिया।
वहीं कथावाचक पर जुल्म,अत्याचार, शोषण उत्पीड़न के खिलाफ जमकर भड़ास निकाले। यादव महासभा के अध्यक्ष संजय ने कहा कि इटावा प्रकरण से सामाजिक सौहार्द को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक अत्याचार नहीं रुका तो महासभा चुप नहीं बैठेगा। न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और तेज किया जाएगा।
इस दौरान अन्य वक्ताओं में मार्गदर्शक मंडल के बुधन सिंह यादव, योगेंद्र यादव, रामजतन यादव,महेंद्र यादव ने भी अपने विचार रखे। मौके पर नरेश यादव, मलू यादव, दीपक कुमार यादव, सुबोध यादव, कपीलदेव यादव, अरुण यादव, संजय यादव, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, चंदन यादव, ललेंद्र यादव, नरेश यादव, ललन यादव, अखिलेश यादव, धीरेंद्र, सुशील, सिकंदर, शिवनाथ, पवन, कमलेश यादव, दुखन , बिमलेश, विंदेश्वर यादव सहित काफी संख्या में यादव समुदाय के लोग मौजूद थे।