मिस्ड कॉल से बातचीत शुरू हुई : तीन साल तक साथ रहे : दोनों मिले तो लड़की नदी में कूद गयी : फिर लड़का भी कूदा और
यह मामला गढ़वा जिले का है । लड़का झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थानाक्षेत्र का और लड़की छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज की रहने वाली है ।
अजब प्रेम की गजब कहानी
यह अजब प्रेम की गजब कहानी है । करीब तीन साल पहले एक मिस्ड कॉल के बाद लड़का और लड़की की बातचीत शुरू हुई । बातचीत के बाद धीरे धीरे दोनों बे-झिझक होने लगे । इसके बाद प्रेम की बातें होने लगी और एक दूसरे का इंतजार होने लगा । फिर लड़का लड़की आपस में मिले । साथ रहने का बहना खोजा और रिलेशनशिप में रहने लगे । तीन साल बाद लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया । लड़के को पता था कि शादी के लिए उसके परिजन हामी नहीं भरेंगे । इसलिये वह शादी के मामले को हमेशा टालता रहा...
लड़की बोली कि वह आत्महत्या कर लेगी, तो लड़के ने उसे मंदिर में बुलाया और...
बीते शनिवार को लड़की ने फोन कर लड़के को कहा कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगा तो वह सबकुछ एक सुसाइड नोट में लिखकर आत्महत्या कर लेगी । लड़के ने रविवार को लड़की को रामानुजगंज स्थित महामाया मंदिर बुलाया । लड़का सोच रहा था कि वह इस बार भी लड़की को समझा लेगा ! लड़की महामाया मंदिर आयी । दोनों मिले । बातचीत शुरू होते ही लड़की फिर से लड़के पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी । लड़के ने शादी से साफ इंकार कर दिया...
लड़की कनहर में कूद गयी, लड़का भी कूदा, और...
इसके बाद लड़की ने कनहर नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। लड़की के कनहर नदी में कूदता हुआ देखकर लड़का भी नदी में कूद गया । संयोग से वहां पर लोग मौजूद थे जिन्होंने इन दोनों को नदी में कूदते हुए देखा था । इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को बचा लिया और पुलिस को इत्तला दे दी...
फिर जमा हुए परिजन और दे दी रजामंदी
थाने में लड़का और लड़की के परिजनों को बुलाया गया । दोनों पक्ष के जमा होने के बाद शादी का प्रस्ताव रखा गया । पहले तो दोनों पक्षों ने काफी ना-नुकुर किया लेकिन बाद में समझाने बुझाने पर दोनों की शादी के लिए रजामंदी दे दी । फिलहाल इस अजब प्रेम की गजब कहानी यहीं पर समाप्त होती है ।