रेलवे ठेकेदार द्वारा मिट्टी निकालने से बने गड्ढे में डूबकर हुई युवक की मौत

रेलवे ठेकेदार द्वारा मिट्टी निकालने से बने गड्ढे में डूबकर हुई युवक की मौत

विश्रामपुर (पलामू) । रेहला थाने के सबौना गांव में एक 24 वर्षीय युवक की मौत गड्ढे में जमा पानी में डूबने से हो गयी । यह गड्ढा रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण के लिए किसानों के खेत से निकाली गयी मिट्टी से बना था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है ।

जानकारी के मुताबिक सबौना गांव के सुदर्शन राम का 24 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार शनिवार की सुबह शौच के लिए गया था। काफी देर होने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। दोपहर बाद उसका शव मिला ।

घटनास्थल के समीप मृतक का चप्पल देखकर उसकी खोजबीन शुरू की गई तब उसका शव पानी से भारी मशक्कत से निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना से रेलवे के ठेकेदार के प्रति ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। बसपा नेता गोपाल राम ने इस घटना को दुःखद बताते हुए परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।