महाकुंभ भगदड़ में पलामू के भी एक महिला की मौत

पलामू । महाकुंभ भगदड़ में पलामू की गायत्री देवी नामक महिला की भी मौत हो गयी है । गायत्री देवी नावा बाजार थाना क्षेत्र के रजहरा गांव के निवासी अमरेश पांडेय की पत्नी थीं । वे 27 जनवरी को अपने पति, भाई, भाई की पत्नी और बहन के साथ प्रयागराज गई थीं । उनके पुत्र सीआरपीएफ जवान हैं जो प्रयागराज में ही तैनात थे । बताया जा रहा है कि घटना की रात त्रिवेणी संगम तट के किनारे बालू पर सोयीं हुईं थीं ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गायत्री देवी का शव लेकर उनके परिजन पलामू के लिए रवाना हो गए हैं । बुधवार की देर रात गायत्री देवी का शव पलामू पहुंचेगा और पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा । घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है । रिश्तेदार एवं अन्य परिजन घर पर पहुंच गए हैं ।