चतरा में दो लाख के अफीम के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार : पलामू में हेरोईन तस्कर पकड़ा गया
चतरा । चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के हाहे गांव से लगभग दो लाख के अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति हाहे गांव का कामेश्वर गंझू है जिसके घर से 2 किलो 100 ग्राम गीला तैयार अफीम और 1300 ग्राम कट अफीम बरामद हुआ है ।
इधर पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता हरि निवास के पास से एक हेरोइन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने 0.75 ग्राम हेरोइन और 10,100 रुपए बरामद किया है । शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है ।