छतरपुर में सोना लूटकांड के 5 इंटरस्टेट लुटेरे गिरफ्तार : 3 पिस्टल और सोना सहित कई सामान बरामद

छतरपुर में सोना लूटकांड के 5 इंटरस्टेट लुटेरे गिरफ्तार : 3 पिस्टल और सोना सहित कई सामान बरामद

पलामू । छतरपुर-हुसैनाबाद रोड में डकैती की योजना बना रहे 5 इंटरस्टेट लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने इस बावत प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 54 ग्राम सोने के आभूषण के साथ तीन देशी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो छुरा सहित मोबाइल बरामद किया है ।

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर-हुसैनाबाद रोड में 10 अपराधी हथियार से लैस होकर पेट्रोल पंप लूटने की घटना को अंजाम देने वाले हैं ।‌ इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है । जबकि पांच अपराधी मौके से फरार हो गए । पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है । जिसमें दो अपराधी बिहार के और तीन झारखंड के रहने वाले हैं । उनके निशानदेही पर दि0-05.09.2024 को वादी अशोक कुमार सोनी के पास से लूट किए गए सामानों में 54 ग्राम सोना, खाता बही एवं कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं हथियार बरामद किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राकेश कुमार (उम्र 19 वर्ष पिता स्व0 कन्हाई राम ग्राम अररूआ खुर्द थाना हरिहरगंज),  पंकज पासवान (उम्र 21 वर्ष पिता स्व० सत्यनारायण पासवान ग्राम छोटकी सिमरी थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद, बिहार),‌ विशाल सोनी उर्फ गोलू सोनी (उम्र 22 वर्ष पिता गुप्ता प्रसाद सोनी ग्राम दास मोहल्ला थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद बिहार), विकास सोनी (उम्र 24 वर्ष पिता उपेंद्र कुमार सोनी ग्राम दास मोहल्ला थाना नवीनगर) और राहुल कुमार (उम्र 21 वर्ष पिता शिवनारायण पासवान ग्राम छोटकी सिमरी थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार) शामिल हैं ।

छापामारी दल में नौशाद आलम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर, द्वारिका राम अंचल निरीक्षक, छतरपुर अंचल, प्रशांत प्रसाद थाना प्रभारी छतरपुर थाना, पु0अ0नि राहुल कुमार, पु०अ०नि सुशील उरांव, पु०अ०नि निर्मल कुमार सिंह, स०अ०नि राजीव कुमार, स०अ०नि संजय कुमार सिंह, आरक्षी राम नारायण विश्वकर्मा और छतरपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे ।