JSSC CGL परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी गठित
रांची । झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश के बाद सरकार ने JSSC CGL परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच के लिए शुक्रवार को एक कमिटी का गठन कर दिया है । राज्यपाल ने शिकायतों के आधार पर सरकार से कहा था कि जेएसएससी की विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए, इसलिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराई जाए ।
इस कमिटी की अध्यक्षता जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे । इस तीन सदस्यीय कमिटी में कमेटी की अध्यक्षता सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे । जबकि आयोग की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और उप-सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है । कमिटी एक सप्ताह में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ।
छात्र संगठन और झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर लगातार मुखर है । झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने तो सरकार पर नौकरी बेचने तक के आरोप लगाए हैं ।