2024 का चुनाव पीओके में तिरंगा फहराने का चुनाव है : केशव प्रसाद मौर्य

2024 का चुनाव पीओके में तिरंगा फहराने का चुनाव है : केशव प्रसाद मौर्य

पलामू । पलामू के लेस्लीगंज (चतरा लोकसभा क्षेत्र) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा फहराने और समान नागरिक संहिता लागू करने का चुनाव है ।

लेस्लीगंज में चतरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में केशव प्रसाद मौर्य ने करीब‌ 15 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश में एक मतदान की नीति को लागू करने का भी चुनाव है । उन्होंने मंच से घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों और झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत रही है ।

श्री मौर्य ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो अगले पांच साल तक लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है, इनके कई उम्मीदवार नामांकन वापस ले रहे हैं । वे अपनी जमानत जब्त करवाना नहीं चाहते ‌। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साहस दिखाया और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर अपने वादों को पूरा किया । लेकिन कांग्रेसी कहते फिर रहे हैं कि अगर वे जीत गए तो फिर स‍े अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे । अगर ऐसा होगा तो वहां फिर से आतंकवादी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी ।

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी नहीं होते तो क्या रात अंधेरे में छिपकर हमला करके हमारे सैनिकों के सिर काटने व बुजदिल पाकिस्तानियों के खिलाफ एयर और सर्जिकल स्ट्राइ होती ? मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के घटक दलों के लोग पूछते हैं कि भाजपा को 400 पार की क्यों जरूरत है ? पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए 400 पार की जरूरत है । देश के भीतर रहकर वंदे मातरम् और भारत माता को गाली देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग लगाम लगाने के लिए 400 पार की जरूरत है ।

लेस्लीगंज में आयोजित जनसभा में स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता, चतरा लोकसभा सीट‌ से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह, विधायक रणधीर सिंह, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे ।