यूपी के हाथरस में सत्संग कार्यक्रम के बाद भगदड़ मचने से 107 लोगों की मौत
अपना हिन्दुस्तान' डेस्क । उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 107 लोगों की मौत हो गई है । जिला और राज्य प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है । मरने वालों में अधिकतर महिला और बच्चे शामिल हैं । स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है । सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में लगी है । घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । जिस भोले बाबा ने सत्संग का आयोजन करवाया था, वह और अन्य आयोजक फरार हो चुके हैं ।
हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में साकार नारायण विश्व हरी भोले बाबा का सत्संग चल रहा था । सत्संग करने के बाद बाबा का काफिला निकल ही रहा था की एकाएक भगदड़ मच गई । लोग इधर उधर भागने लगे । जिसमें बच्चे और महिला गिर गए जिन्हें लोग कुचल कर आगे बढ़ने लगे । दम घुटने की वजह से सैंकड़ों मौतें हुईं । मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगे है । साथ ही जांच की जा रही है कि भगदड़ क्यों मची, आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया ? घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।
घटना को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में उन्होंने बात की है । राज्य सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा का ऐलान भी किया है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के मुगलगढ़ी एक गांव में सत्संग के बाद जब लोग बाहर निकलने लगे तो भगदड़ मच गई। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति एसडीएम ने दी थी और यह एक निजी आयोजन था। मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है। प्रशासन की प्राथमिकता घायलों और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद मुहैया कराना है। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान हाथरस हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि `मैं भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जाएगी।'