छतरपुर में चोरी की दो गाड़ियों के साथ युवक गिरफ्तार : पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

छतरपुर में चोरी की दो गाड़ियों के साथ युवक गिरफ्तार : पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

पलामू । जिले की छतरपुर पुलिस ने चोरी की दो गाड़ियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । गिरफ्तार युवक लव कुमार रजक छतरपुर थानाक्षेत्र के खोंढ़ी गांव का रहने वाला है । जब्त दो गाड़ियों में काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नंबर CG13N-1733 एवं इंजन नं0- DHYCJG76230 एवं स्कुटी रजि0 - JHO1AR3300 है ।

इस बावत पुलिस ने बताया कि छतरपुर थाना गेट के सामने द्वितीय पाली का वाहन चेकिंग किया जा रहा था। जिसमें बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड एवं वाहन के दस्तावेज की जांच की जा रही थी ।

वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 2 बजे एक व्यक्ति बिना हेलमेट के पल्सर काला रंग का मोटरसाईकिल पर सवार होकर छतरपुर के तरफ से रामगढ की तरफ आ रहा था। थाना गेट के सामने पुलिस बल को चेकिंग करता देख उक्त व्यक्ति गाड़ी मोड़कर वापस उसी दिशा में भागने लगा। संदेह होने पर उपलब्ध बल की मदद से उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर गाड़ी सहित पकड़ा गया । पुछताछ करने पर बताया कि मोटरसाईकिल चोरी का है । उक्त अभियुक्त बताया कि एक चोरी का स्कुटी घर में छुपा कर रखा है। दोनों गाडी को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।