पत्थर माईंस से महिला का शव बरामद : खड़ी हाइवा में टक्कर मारने से बाइक सवार की मौत

छतरपुर, पलामू । छतरपुर थाना क्षेत्र के डंड़टुट्टा के गणेश यादव की पत्नी राजमनिया देवी (49 वर्ष) का शव बंद हो चुके डंड़टुट्टा माईंस के पानी भरे गड्डा से बरामद किया गया । इस घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त महिला पिछले तीन दिन से अपने घर से गायब थीं । उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी को लेकर छतरपुर थाना में आवेदन दिया था ।
डंड़टुट्टा गांव के समीप ही बंद हो चुका ओपन पत्थर खदान है जो काफी गहरा है और जिसमें पानी भरा है । गांव के बच्चे खतरों से खेलते हुए इसमें नहाने जाते हैं । एक बच्चा जब वहां नहाने गया तो उसने पानी के ऊपर महिला का शव देखा तो इसकी सूचना गांव वालों को दी । ग्रामीणों ने गड्ढे से शव निकालकर छतरपुर पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गयी है ।
खड़ी हाइवा में बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
हरिहरगंज थानाक्षेत्र में सुलतानी बस स्टैंड एन एच 98 पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार में छतरपुर की ओर से आ रही बाइक की खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे हाइवा का टायर फट गया और बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुलतानी गांव के ग्रामीणों ने तत्काल कॉल कर एंबुलेंस बुलवाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरिहरगंज और पिपरा की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायल युवक और मृतक को स्थानीय सीएचसी लाया गया । पीपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि मृतक जहानाबाद जिले के देवकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदुलार बिघा निवासी चंद्रदेव सिंह के करीब 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार का है। जबकि घायल युवक की पहचान जहानाबाद जिले के ही पाईबिघा थाना अंतर्गत मुरहारा निवासी संजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु राज का बताया गया है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है।