महिला को सांप ने काटा तो परिजन सांप को ही लेकर पहुंच गए अस्पताल

महिला को सांप ने काटा तो परिजन सांप को ही लेकर पहुंच गए अस्पताल

पलामू । यह‌ घटना पलामू जिले के उंटारी थाना क्षेत्र की है । थानाक्षेत्र के निवासी कमलेश यादव की पत्नी विमला देवी (उम्र 40 वर्ष) खेत में मूंग काट रही थी । इसी दौरान अजगर प्रजाति की एक सांप ने उन्हें कई जगह पर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

इसके बाद मौके पर परिजन जुटे और किसी ने कहा कि अस्पताल जाओगे तो डॉक्टर पूछेंगे कि किस सांप ने काटा है तो ऐसा करते हैं कि साथ में सांप को ही लिये चलते हैं । इसके बाद जान की बाजी लगाकर परिजनों ने उस सांप को पकड़ लिया जिसने विमला देवी को काटा था ।

विमला देवी को इलाज के लिए पहले परिजन इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये । वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। उनका इलाज हो रहा है । पकड़े गये सांप को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गयी ।