केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा : राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो चेगौनाधाम बनेगा पर्यटन स्थल

केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा : राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो चेगौनाधाम बनेगा पर्यटन स्थल


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार और छतरपुर विधायक पुष्पा देवी के विशेष आग्रह पर केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एनएच 98 पर अवस्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चेगौना धाम पर आयीं और वहां विधिवत पूजा-अर्चना की । इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का जायजा लिया और परिसर के विवाह मंडप में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम को भी दूर से देखा । केन्द्रीय मंत्री ने इस बात को शिद्दत से महसूस किया कि बिल्कुल हाइवे किनारे यह धार्मिक स्थल जितना लोकप्रिय और लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है, इसे हर हाल में पर्यटन स्थल का दर्जा मिलना ही चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो‌ निश्चित रूप से चेगौना धाम पर्यटन स्थल होगा ।

पूर्व सांसद और छतरपुर विधायक के तत्संबंधी अनुरोध के बाद केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे इस स्थल के विकास के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की हरसंभव कोशिश करेंगी । यहां शीघ्र ही एक और विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा पेयजल की अच्छी व्यवस्था की गयी है । मौके पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता तथा स्थानीय लोग मौजूद थे । इस दौरान पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल और उनके पार्षद पुत्र अमित कुमार जायसवाल ने केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री को कपूर का पौधा देकर सम्मानित किया ।