यूपी के मंत्री और पूर्व सांसद तथा विधायक पुष्पा ने कहा छतरपुर हर हाल में जिला बनेगा : विरोधियों पर जमकर बरसीं पुष्पा
- अरूण कुमार सिंह
पलामू । जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान भाजपा विधायक पुष्पा देवी ने नामांकन का पहला पर्चा दाखिल किया । नामांकन के पूर्व छतरपुर के नाग बाबा से प्रखंड मुख्यालय के कुछ पहले तक हजारों लोगों के साथ रैली भी की । अद्भुत भीड़ थी । भीड़ पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार की जै जैकार कर रही थी ।
छतरपुर को जिला बनाना पहली प्राथमिकता
नामांकन के बाद पुष्पा देवी जब बाहर निकलीं तो मेरा पहला सवाल था कि आगे क्या ? पुष्पा देवी ने कहा कि छतरपुर हर हाल में जिला बनेगा और छतरपुर को जिला बनाना उनकी प्राथमिकता होगी । इस बात का समर्थन मंच से यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और मनोज कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी दुहराया । दयाशंकर सिंह ने मंच से कहा कि आपलोग इस बार पुष्पा देवी जी को 50 हजार से अधिक वोटों से जिताईये । मनोज कुमार ने कहा कि कौन नेता क्या कह रहे हैं और वे कहां कहां जिला बनाना चाहते हैं, इससे उन्हें बहुत मतलब नहीं है । लेकिन यह तय मान लीजिए कि छतरपुर को जिला बनाना हमारी प्राथमिकताओं में सबसे उपर है और चुनाव के तत्काल बाद से ही इस दिशा में तमाम गंभीर प्रयास शुरू हो जायेंगे । मनोज कुमार ने यह भी कहा कि अगर पूर्व में हेमंत सरकार की जगह भाजपा की सरकार होती तो छतरपुर अबतक जिला घोषित हो चुका होता । उन्होंने अपना हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में यह भी कहा कि जो विरोधी पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में जिला नहीं बनवा पाने की आलोचना करते हैं उन्हें बताना चाहिए कि 25 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने छतरपुर के लिए नाली-गली और परिवारवाद के अलावा और क्या क्या किया ?
मंच से विरोधियों पर जमकर बरसीं पुष्पा देवी
गूंगी, अनपढ़-जाहिल और विरोधियों के ऐसे ही कई आरोपों को झेलने वाली छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने मंच से विरोधियों की जमकर क्लास ली । उन्होंने छतरपुर-नौडीहा के अवैध ठहराये गये 512 पारा शिक्षकों से लेकर उन दर्जनाधिक ग्रामीण सड़कों तक का जिक्र किया जो पूर्व विधायक के कार्यकाल में बनीं थीं और जिनके निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने के बाद एसीबी जांच हुई है और जिनकी निर्माण अथवा मरम्मति की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है ।
यूपी के मंत्री ने कहा- पुष्पा देवी को जिताईये, सबको अयोध्या ले जाकर दर्शन करायेंगे
छतरपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आपलोग भारी बहुमत से पुष्पा देवी को जिताईये । उसके बाद मैं यूपी सरकार की सारी बसों को यहां भेजकर आप सभी को अयोध्या में रामलला का दर्शन करवाऊंगा । मौके पर सैंकड़ों भाजपाई सहित विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद थे ।
यादव समाज के दर्जनों लोग हुए भाजपा में शामिल
हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान छतरपुर के कई गावों के यादव समाज के दर्जनों लोग भाजपा में शामिल हुए । भाजपा में शामिल होने वालों को मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद मनोज कुमार, पुष्पा देवी आदि ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।