बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से दो भैंस की मौत

पलामू जिले के नौडीहा प्रखंड के पंचायत लक्ष्मीपुर अंतर्गत मांडर निवासी रामजी यादव और रामजन्म यादव की एक-एक भैंस बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट आ गयी और घटनास्थल पर ही उन दोनों भैंसों की मौत हो गई जबकि चरवाहा बाल बाल बच गया । प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था । रिमझिम बारिश हो रही थी और इसी दौरान दोनों भैंस करंट की चपेट में आ गयीं ।