बंटेंगे तो कटेंगे बोलने वाले ही देश को बांट भी रहे हैं और काट भी रहे हैं : खड़गे
-- सभा स्थल से अरूण कुमार सिंह
पलामू । पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने का आज अंतिम दिन है । छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर के पक्ष में, छतरपुर के हाई स्कूल मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा को संबोधित किया ।
मंच से विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि - "इस चुनाव में उनके प्रत्याशी राधा भी हैं, कृष्णा भी हैं और किशोर भी हैं । इसलिए उन्हें जिताईये । इंडिया गठबंधन को मजबूत करिये और भारी बहुमत से जिताईये । 2024 के दिसंबर माह से मईंया सम्मान योजना का पैसा 2500 रूपये महीना मिलेगा । 7 किलो अतिरिक्त राशन भी राज्य सरकार देगी । 450₹ में गैस सिलेंडर मिलेगा । धान का एमएसपी बढ़ाकर 3200 रूपये प्रति क्विंटल किया जाएगा । हमने जिन राज्यों में जो भी वादा किया, सरकार बनने के बाद उन वायदों को पूरा किया । हम भाजपा वालों की तरह झूठ नहीं बोलते । चुनावी जुमला फेंककर लोगों से वोट लेना और चुनाव जीतने के बाद बदल जाना हमलोगों का नहीं, भाजपा का काम है ।"
"इस देश को चार लोग ही चला रहे हैं..."
अपने भाषण में खड़गे ने कहा - "इस देश को चार लोग ही चला रहे हैं । दो नेता और दो उद्योगपति । मोदी-शाह और अडाणी-अंबानी । दो हुकूमत करते हैं और दो उनकी मदद करते हैं । ये एससी, एसटी और ओबीसी के झूठे हिमायती बनने का ड्रामा करते हैं, हिमायती हैं नहीं । आसाम का मुख्यमंत्री तो कहता है कि दलितों का काम है सेवा करना ।"
"ईडी-इनकमटैक्स में डालकर घसीट रहे हैं हमारे लोगों को..."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंच से कहा - "मोदी जी ईडी और इनकमटैक्स में डालकर हमारे लोगों को घसीट रहे हैं । हम आजादी के लिए लड़ने वाले लोग हैं । संविधान को हमेशा जीवित रखेंगे और उसके अनुसार चलेंगे । मेहनत तो हम करते हैं । उनका काम है लूटना और सबको बांटना । हम देश को आजाद कराने वाले लोग हैं । हम नहीं डरने वाले । उनके जुल्म का डटकर सामना करेंगे । क्योंकि हम डरेंगे तो मरेंगे ।"
"भाजपा का काम है लोगों को बांटना और काटना..."
खड़गे ने कहा - "बंटेंगे तो कटेंगे बोलने वाले ही देश को बांट भी रहे हैं और काट भी रहे हैं । एक साधु महाराज हैं योगी । मुख में राम बगल में छूरी कितने दिन चलायेंगे ? बांटो और काटो में जाना कोई साधु का काम है ? ऐसे ऐसे लोग बीजेपी में हैं । अल्पसंख्यक के दुकानों को बुलडोजर लगाकर तोड़ देते हैं । योगी हैं लेकिन उनमें करूणा नहीं है । करूणा किसे कहते हैं यह उन्हें सोनिया और प्रियंका जी से सीखना चाहिए । जिन्होंने राजीव गांधी के शरीर के टुकड़े किये, उन्हें सोनिया जी माफ किया और प्रियंका ने गले लगाया, यह करूणा है ।"
"शाह और मोदी झूठ फैलाकर लोगों को बहुत डराते हैं..."
खड़गे ने कहा - "देश के लोगों के बीच तरह तरह का झूठ फैलाकर मोदी और शाह लोगों को बहुत डराते हैं । उन्होंने पिछले 10 साल में झारखंड में लगातार विधायकों को खरीदने और सरकार को गिराने की कोशिश की । लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को राहुल जी और गठबंधन के लोगों ने उनके अपने पैर में खड़ा नहीं होने दिया । अब मोदी की कूबत कम हो गयी है उनके उसूलों की वजह से । लोग नफरत करने लगे हैं उनसे और उनके झूठ से । टेढ़ी से टेढ़ी दुम सीधी नहीं होती है न । मोदी केवल झूठ बोलते हैं । मोदी जी को मणिपुर जाने तक की हिम्मत नहीं हुई अब तक । इनकी पोल खुल गयी है इसीलिए लगातार ग्राफ गिर रहा है । विपक्ष की कोई सरकार अगर अच्छा करते हैं तो ये उन्हें जेल भेज देते हैं । जैसे हेमंत जी को भेज दिया था ।
"कांग्रेस ने जनहित के कानून दिये, भाजपा उन्हें खतम करने पर तुली है..."
खड़गे ने कहा - "कांग्रेस हमेशा जनहित की सोचती और करती है । मनरेगा, राइट टू फूड, आरटीआई, राइट टू एजुकेशन जैसे हमने कई कानून दिये । आज कांग्रेस की वजह से ही राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं की इतनी भागीदारी है । लेकिन मोदी सरकार मनरेगा योजना में पैसा तक नहीं देते । मोदी जी को बताना चाहिए कि क्या गुजरात में गरीबी हटी ? वहां स्वर्ण काल आया ?"
अपने आधे घंटे से अधिक वक्त के भाषण में मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की और कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।
बटाने, सुखनदिया और अवैध ठहराये गये 512 पारा शिक्षकों की बात की राधाकृष्ण किशोर ने
अपने वक्तव्य में कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है । उन्होंने कांग्रेस से शुरूआत की थी और कांग्रेस से ही विदाई दीजिये । उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बटाने विस्थापितों की समस्याओं का समाधान, सुखनदिया का पानी खेतों तक पहुंचाना और अवैध ठहराये गये 512 पारा शिक्षकों को नियमित करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।
गुलाम अहमद मीर ने कहा - देश के बार्डर की हिफाजत करना भाजपा सरकार का काम है । अगर झारखंड में घुसपैठ हो रहा है तो यह भाजपा सरकार की नाकामी है । 1 लाख 36 हजार करोड़ झारखंड का रूपया मोदी सरकार ने रोका हुआ है । इस बार सरकार बन रही है गठबंधन की ।
सभा में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, औरंगाबाद विधायक आनन्द शंकर सिंह, प्रभारी बी के हरी, प्रणव झा, मोहन जायसवाल, ओबीसी के जिला अध्यक्ष धनंजय यादव, नगर अध्यक्ष मुस्ताक आलम, सरताज खान, सत्यनारण साव, रंजीत कुमार जयसवाल,मिथिलेश सिंह, कैलाश यादव, दीनानाथ तिवारी, विजय चौबे, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, जेएमएम के गणेश सिंह, अशोक पासवान, रुना देवी, शिव प्रसाद मेहता आदि भी मौजूद थे ।