ऐसे हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा : 10 मिनट की देरी 18 जिंदगियों पर पड़ी भारी

ऐसे हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा : 10 मिनट की देरी 18 जिंदगियों पर पड़ी भारी

नई दिल्ली। शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ थी साथ ही अन्य यात्री भी थे। दो ट्रेनों के लेट होने के चलते भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई। यह पूरी घटना महज 10 मिनट में घटी और प्रशासन की लापरवाही और यात्रियों में दुविधा के चलते इतना बड़ा हादसा हो गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर रात आठ बजे से ही भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। हालांकि भीड़ बढ़ने के बावजूद रेलवे की तरफ से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। साप्ताहांत में महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ के बावजूद स्टेशन पर कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया गया था।

एक चश्मदीद ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रहीं थी। ये दोनों ट्रेनें भी प्रयागराज जा रहीं थी। इनके यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 और 14 पर मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़ी संख्या में यात्री नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 से रात 10.10 बजे निकलने वाली थी। इसी दौरान प्रयागराज के लिए रात 9.50 बजे एक विशेष ट्रेन का अनाउंसमेंट हुआ, जो प्लेटफॉर्म 16 से जाने वाली थी। उल्लेखनीय है कि रात 9.05 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 से जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस में जो यात्री सवार नहीं हो पाए थे, वे भी विशेष ट्रेन का एलान होते ही प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ भागे।

वहीं सैंकड़ों लोगों को स्टेशन पर जनरल टिकट बेचे गए। इससे भी भीड़ बढ़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोग टिकट काउंटर पर थे, जैसे ही ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने का एलान हुआ तो लोग बिना टिकट लिए ही प्लेटफॉर्म की तरफ भागे। इससे प्लेटफॉर्म पर जाने वाले फुटओवर ब्रिज पर भीड़ के चलते धक्का-मुक्की हुई और हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि भगदड़ मच गई। भीड़ के चलते लोग सीढ़ियों और फुटओवर ब्रिज पर गिर गए भीड़ में दब गए। /ये पूरी घटना महज 10-15 मिनट में घटी और जब तक इसे काबू किया जाता, तब तक हादसा हो चुका था।

सरकार ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। रेलवे की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है। रेलवे ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, हादसे में गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

रेलवे ने भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में नरसिंह देव पीसीसीएम/उत्तर रेलवे और पंकज गंगवार, पीसीएससी उत्तर रेलवे को शामिल किया गया है। जांच समिति ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है।

अभी क्या है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति

भगदड़ के बाद नई दिल्ली स्टेशन पर फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, कई कारणों की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।

कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं, जिनमें गाडी संख्या 15631, बाड़मेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.02.25 को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। अब वह कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी- गोरखपुर होकर संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.25 को भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को प्रयागराज के स्थान पर अपने निर्धारित समय पर कानपुर सेट्रल से संचालित होगी