मामूली सी बात पर शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि छात्र बेहोश हो गया : पीड़ित छात्र अस्पताल में भर्ती है
विशेष संवाददाता। एक शिक्षक ने मामूली सी बात पर नवीं कक्षा के एक छात्र को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया । उसके बेहोश हो जाने के बाद फिर पिटाई करने वाले शिक्षक ने ही उसे अस्पताल में भर्ती भी करवाया । फिलहाल छात्र होश में है । अस्पताल में उसके परिजन भी पहुंच गये हैं । छात्र ने ही बेहोश होने की पूरी कहानी मीडिया को बतायी है ।
यह घटना पलामू जिले के छतरपुर के सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय की है । पीड़ित छात्र की मानें तो हाई स्कूल के संस्कृत टीचर उदय दत्त मिश्रा ने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया । छात्र का कहना है कि संस्कृत का क्लास चल रहा था । 12 वर्षीय कक्षा नौ का छात्र हिमांशु कुमार (पिता मनोज ठाकुर, ग्राम- कऊअल) चेतना के क्लास से बिना पूछे वाशरूम जाने के लिए क्लास से बाहर निकल गया था । इसी बात पर टीचर ने उसे जमकर पीट दिया और पिटाई के क्रम में ही वह बेहोश हो गया ।
बताया जा रहा है कि बच्चे के बेहोश हो जाने के बाद विद्यालय प्रशासन सकते में आ गया और जल्दी जल्दी बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया । इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्राचार्य जय प्रकाश गुप्ता ने घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं कहा और एक काम में व्यस्त रहने की जल्दी बाजी बताते हुए कहा कि बच्चे पर शिक्षक ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है । लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक को वर्तमान दौर की स्थिति के हिसाब से ही चलना चाहिए । वहरहाल, बच्चा होश में है और खतरे से बाहर है । लेकिन यह देखना भी दिलचस्प होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी अथवा अधीक्षक इस मामले में कोई कार्रवाई करते हैं या मामले को आगे चलकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है । वैसे, सूचना यह भी है कि भुक्तभोगी छात्र के परिजन संबद्ध शिक्षक पर छतरपुर थाना में एफआईआर करने के मूड में हैं । लेकिन शहर के कुछ कथित बुद्धिजीवी और समाजसेवी बीच बचाव करते हुए ले-देकर मामले को सलटाने में भी लगे हुए हैं ।