बीमार युवक अपने बथान पर गया और फांसी लगाकर जान दे दी
पलामू । मोहम्मदगंज थानाक्षेत्र के शिलापर टोला निवासी बिरजू रजवार के 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोहम्मदगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजय की तबीयत खराब थी । अपना इलाज कराने के बाद वह अपने भौंराहातर बथान पहुंचा था । उसके बाद वह बथान पर बने एक कमरे के अंदर गया और अंदर से दरवाजा बंद करके छत के छड़ से साड़ी बांधकर फांसी लगा ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है । घटना से परिवार के लोग गहरे दुख और सदमे में हैं ।