प्रेमी के प्रेमजाल में फंसकर लड़कियों ने खुद अपहरण की रची थी झूठी कहानी : इस मामले में पांच गिरफ्तार

रांची । बीते 11 जनवरी को हिन्दपीढ़ी की दो लड़कियां घर से आधार कार्ड सुधारने के लिये मंगल दावर कांटाटोली निकलीं थीं । इसके बाद करीब 1:30 बजे लड़की के द्वारा अपने पिताजी को कॉल करके बताया गया कि कुछ लोग उनके साथ लूटपाट कर रहे हैं और इसके बाद उनका मोबाईल स्वीच ऑफ हो गया था। इस पर उनके परिवार वालों के द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए हिन्दपीढ़ी थाना में कांड दर्ज कराया गया था । लेकिन अपहरण की बात महज नौटंकी थी । सच यह था कि दोनों बहनें प्रेमी के साथ अपना संसार बसाना चाहती थीं और इसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार थीं ।
लड़कियों के परिजन ने जब लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज कराया तो यह खबर आग की तरह पूरे राज्य में फैल गयी । परिजनों ने तो लड़कियों की हत्या की आशंका तक व्यक्त कर दी थी । लेकिन रांची पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एस एस पी चंदन कुमार सिन्हा ने इस मामले की खुद मॉनिटरिंग की ।
रांची पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया दोनों बहनों को
आखिरकार रांची के हिंदपीढ़ी से गायब दो लड़कियों को रांची पुलिस ने कर्नाटक से बरामद कर लिया । रांची एसएसपी चंदन सिन्हा की तरफ से इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों बहनों में बड़ी बहन रहनुमा परवीन के प्रेमी के बहकावे में आकर दोनों लड़कियों ने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और इस कांड में संलिप्त लड़के का साथ दिया।
इस मामले में पांच लड़के गिरफ्तार
इस मामले में पांच लड़कों की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी मोहम्मद इस्माइल कर्नाटक के रायचूर का रहने वाला है । मोहम्मद इस्माइल की मदद करने वाले रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले जुनेद आलम, रामगढ़ के रहने वाले मजहर आलम, गढ़वा के रहने वाले इमरान खान और हिंदीपीढ़ी के नाला रोड के रहने वाले काशिद फिरोज शामिल हैं । सभी की अवस्था 20-25 वर्ष के बीच की है ।
ऐसे कर्नाटक पहुंची दोनों बहनें
पुलिसिया जांच में पता चला है कि मोहम्मद इस्माइल के साथ बड़ी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था । लड़की ने जब इस बावत अपने परिजनों से बात की तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया । छोटी बहन का भी एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों बहनें एक दूसरे की राजदार थीं । लिहाजा छोटी बहन ने बड़ी का साथ दिया और दोनों बहनों ने उस युवक के साथ फरार होने की योजना बनायी । फिर अपहरण की झूठी कहानी रचकर प्रेमी के साथ फरार हो गईं । दोनों लड़कियां कार से एक लड़के के साथ बूटी मोड़, फिर ओरमांझी से होते हुए चितरपुर पहुंची थीं और वहां से कोडरमा, वाराणसी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक चली गईं थीं । दोनों लड़कियों ने अपना मोबाइल फोन शनिवार को ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास स्वीच ऑफ कर दिया था । इसके बाद वे लड़कियां इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गईं । इंस्टाग्राम के जरिए छोटी बहन अपने प्रेमी से बातचीत किया करती थी और मैसेज भी दिया करती थी । इंस्टाग्राम के लोकेशन के आधार पर पुलिस दोनों लड़कियों तक पहुंची । इस मामले में कर्नाटक पुलिस के सहयोग से दोनों लड़कियों को बरामद किया गया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।