नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ ही शुरू

नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ ही शुरू

कविलास मंडल 
हरिहरगंज/पलामू : हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के अररुआ कला (टोला चरकेरिया) गांव स्थित नव निर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ ही शुक्रवार से शुरू हो गया। इसे लेकर सुबह में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 

इस दौरान नगर भ्रमण करते कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नजदीकी बटाने नदी घाट पहुंचे। जहां आचार्य  सुधीर दास जी महाराज ने मुख्य यजमान सुरेन्द्र कुमार सिंह व उनकी पत्नी गीता देवी ,नागेन्द्र कुमार सिंह व उनकी सविता देवी सहित अन्य श्रद्धालुओं को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा कराई और कलश में जल भरवाया। इसके बाद कलश में जल लेकर सभी महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। 

इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय हनुमान,जय श्री राम, जय भोलेनाथ आदि जैकारे भी लगाए। आयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 8 मार्च को अन्नाधिवास ,9 मार्च को महास्नान एवं नगर भ्रमण व  शस्याधिवास ,10 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा,अखंड  संकीर्तन तथा 11 मार्च को पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा के साथ ही अनुष्ठान संपन्न होगा। इस दौरान 7 से 10 मार्च तक अयोध्या से आए आचार्य सह कथावाचक श्री सुधीर दास जी महाराज के द्वारा लगातार प्रत्येक रात्रि 8:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन चलता रहेगा।

 कलश यात्रा में हरिहर सिंह,गोविंद यादव,बीरेंद्र राम,कमलेश यादव,शंभू सिंह,गोपाल यादव, गिरजा सिंह,संतोष यादव,अजय सिंह,श्रीकांत यादव,राकेश सिंह,धनंजय सिंह,उमेश सिंह,बिनोद सिंह,अनोज यादव,बिहारी यादव,राजू सिंह,राहुल यादव,सुधीर पटेल,सुधीर यादव ,दया शंकर यादव, जय प्रकाश यादव,सतेंद्र सिंह,मनीष पटेल,विकास यादव,राजेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र यादव जितेन्द्र सिंह,कुंजन सिंह,बिजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।