अपने पति की हत्या कर उसके शव को शौचालय की टंकी में दफनाने वाली महिला का कबूलनामा : हां मैंने ऐसा किया क्योंकि

पलामू । जिले के पांकी थानाक्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था जिसमें एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या करने उसके शव को शौचालय की टंकी में दफना दिया था । आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है । जेल भेजे जाने के पूर्व आरोपी पत्नी मे पुलिस को उक्त हत्याकांड की सिलसिलेवार जानकारी दी है ।
... और, उसने पति को टांगी से काट
पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के गरिहारा गांव की सुनीता देवी ने पहले अपने पति की टांगी से काटकर बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी । फिर हत्या करने के बाद शव को शौचालय की टंकी में दफना दिया था । हत्यारोपी महिला ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि उसका पति बुधन उरांव प्रतिदिन शराब के नशे में धुत्त रहता था । वह जब भी घर आता, उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था । बकौल सुनीता - वह बहुत दिन से अपने पति की ज़्यादती सहती आ रही थी । घटना के दिन भी उसका पति बुधन शराब के नशे में घर पहुंचा था । घर आते ही उसने अन्य दिनों की तरह सुनीता के साथ गाली-गलौज करने लगा । उस दिन सुनीता ने विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा । सुनीता ने मारपीट का भी विरोध किया । तब बुधन और भी उग्र हो गया और अधिक मारपीट करने लगा । इसके बाद सुनीता ने बुधन को दांत से काट लिया । बुधन जमीन पर गिर गया । इसके बाद सुनीता ने घर में रखी टांगी उठायी और गुस्से में बुधन पर तबतक वार किया जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गयी । बुधन की मौत के बाद सुनीता ने उसके शव को घर से कुछ दूर मौजूद शौचालय की टंकी में दफना दिया ।
आरोपी पत्नी ने ग्रामीणों को खुद ही घटना की जानकारी दी थी
अपने पति की हत्या के बाद सुनीता अंदर से बेहद परेशान और मानसिक रूप से असंतुलित रहने लगी । आखिरकार उससे रहा नहीं गया और घटना के तीन दिन बाद उसने खुद पूरे मामले की जानकारी अपने गांव वालों को दी । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । लेकिन इस दौरान सुनीता ने कभी भागने की कोशिश नहीं की । उसने पुलिस को बताया है कि यह सब अचानक हुआ । पति की हत्या की कोई योजना नहीं थी और न ही कभी मन में ऐसा विचार आया था ।