रेलवे का कार्य कर रही कंपनी ने बिश्रामपुर के घोरडीहा में डीहवार देव स्थल को जेसीबी से ध्वस्त कराया : ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

रेलवे का कार्य कर रही कंपनी ने बिश्रामपुर के घोरडीहा में डीहवार देव स्थल को जेसीबी से ध्वस्त कराया : ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

विश्रामपुर (पलामू) : स्थानीय प्रशासन की मदद से रेल विस्तारीकरण का कार्य कर रही कंपनी रिलायबल इंटरप्राइजेज प्रा. लिमिटेड ने विश्रामपुर नगर परिषद के घोरडिहा गांव के ग्राम देवता डीहवार बाबा देव स्थल को शुक्रवार की देर शाम जेसीबी व पोकलेन मशीन लगवाकर ध्वस्त करा दिया था ।

गढ़वा रोड से डेहरी ऑन सोन तक रेलवे ट्रैक का विस्तारीकरण हो रहा है । रेल पटरी घोरडीहा गांव से गुजरने के क्रम में डीहवार बाबा देवस्थल बीच में पड़ रहा था । इसे हटाने को लेकर कंपनी के प्रतिनिधियों, रेल अधिकारियों,‌अंचल निरीक्षक और ग्रामीणों के बीच एक बैठक 28 अप्रैल को हुई थी ।

ग्रामीण कुछ शर्तों के साथ डिहवार बाबा को दूसरे स्थान पर स्थांतरित करने को तैयार हुए थे । परंपरा के मुताबिक धार्मिक अनुष्ठान करके डीहवार बाबा को दूसरे जगह स्थान पर स्थांतरित करने पर सहमति दी थी ‌। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच एक लिखित समझौता भी हुआ था । यह काम शारदीय नवरात्रि में किया जाना था ।

लेकिन शुक्रवार को सीओ चंद्रदेव प्रसाद व रेहला पुलिस के साथ कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राम प्रसाद पोकलेन और जेसीबी मशीन के साथ डीहवार बाबा देव स्थल पहुंचे और इस धार्मिक स्थल को ध्वस्त करा दिया । इसके विरोध में‌ शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया‌‌ । उसके बाद ग्रामीणों ने कंपनी के साइड ऑफिस के समक्ष भी विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में हिंदुओं के साथ गांव के मुस्लिम लोग भी शामिल थे ।

मौके पर कांग्रेसी नेता प्रभात दुबे उर्फ बडू दुबे, आजाद समाज पार्टी के नेता सिराज खान व प्रो.नंदलाल शुक्ला भी पहुंचे । दोनों नेताओं ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए ।