दो दिन पूर्व दफनायी गई बच्ची का शव फिर से पुलिस ने निकाला : चार माह पहले ब्याह कर आयी सगी चाची ने जहर पिलाकर ले ली थी जान

दो दिन पूर्व दफनायी गई बच्ची का शव फिर से पुलिस ने निकाला : चार माह पहले ब्याह कर आयी सगी चाची ने जहर पिलाकर ले ली थी जान

मेराल (गढ़वा) ।  कोर्ट के आदेश पर सोमवार को मेराल थाना की पुलिस ने दो दिन पहले दफनायी गयी ढाई साल की बच्ची का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ।

मेराल पूर्वी के मधुरी टोला निवासी सकेंद्र साह की ढाई वर्षीय पुत्री आकृति कुमारी की मौत बीते 17 अगस्त को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। घर आने के बाद परिजनों ने उसे दफना दिया था । दूसरे दिन घर से बाहर खेत में एक कीटनाशक दवा का खाली डब्बा पाया गया था जो नया था । घर के सभी सदस्यों से सख्ती से पूछने के बाद पता चला था कि चार माह पहले ब्याह कर आयी मृतिका की सगी चाची रानी देवी ने बच्ची को कीटनाशक दवा पिलाकर उसकी जान ले ली थी ।

इस मामले को लेकर मृतका की मां किरण देवी ने रानी देवी पर थाना में नामजद मुकदमा करते हुए अपनी बेटी आकृति की हत्या का आरोप चाची रानी प़र लगाया था । इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा दफनाये गये शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गयी थी ।

कोर्ट ले अनुमति मिलने के बाद मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ यशवंत नायक, थाना प्रभारी विष्णु कांत, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक सिन्हा, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार, हरिशंकर ओझा, आशीर्वाद महतो, मुखिया रामसागर महतो मुखिया पति मुन्ना राम तथा मृतक बच्ची के परिजनों की उपस्थिति में हड़ही पहाड़ की तलहटी में दफनाया गया शव को निकाला गया।