ऐसा गुटका थूका कि मौत हो गयी : घटना के बाद आधे घंटे तक बरकाकाना डाल्टेनगंज ट्रेन परिचालन में बाधा

रांची । लापरवाही कभी कभी जानलेवा भी हो जाती है । ऐसी ही एक घटना रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई । एक यात्री गुटका थूकने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर गया और फिर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी । मृत यात्री की पहचान बिहार के डेहरी ऑन सोन शहर के जक्की बिगहा निवासी 22 वर्षीय अजीत भुइयां के रूप में हुई है ।
यह घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे सिगसिगी स्टेशन पर घटी बतायी जा रही है । घटना के बाद जीआरपी (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेजा है ।
मृतक के साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि अजीत रांची से ट्रेन में सवार हुआ था । उसे डेहरी ऑन सोन जाना था। जैसे ही ट्रेन सिगसिगी स्टेशन के नजदीक पहुंची, अजीत गुटखा खाकर थूकने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर गया । कुछ देर वह दरवाजे पर खड़ा रहा, और अचानक ट्रेन में आए झटके के कारण उसका हाथ छूट गया, जिससे वह ट्रेन से गिरकर नीचे गिर पड़ा। इस दुर्घटना के बाद बोगी में बैठे अन्य यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद ट्रेन के परिचालन में परेशानी आई और यात्रियों ने चेन पुलिंग की कोशिश की।
ट्रेन सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर रुकी । घटना की जानकारी स्टेशन पर स्थित जीआरपी पोस्ट को दी गई, और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। इस घटना के कारण बरकाकाना-डाल्टेनगंज मार्ग पर आधे घंटे तक ट्रेन परिचालन में भी बाधा उत्पन्न हो गई।