उद्गम स्थल से लेकर पलामू जिला के सीमा तक बटाने नदी का होगा जीर्णोद्वार : उपायुक्त पलामू

उद्गम स्थल से लेकर पलामू जिला के सीमा तक बटाने नदी का होगा जीर्णोद्वार : उपायुक्त पलामू

पलामू । उपायुक्त समीरा एस० की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में बटाने नदी इको सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई। बैठक में बटाने नदी के उद्गम स्थल से लेकर पलामू जिला के सीमा तक नदी के जीर्णोद्वार के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। नदी में छोटे-छोटे चेक डैम, छोटे जलाशय बराज एवं अन्य निर्मित संरचनाओं का सर्वेक्षण कर योजना का एक वृहद एसओपी तैयार करने का निर्णय लिया गया है । 

उपायुक्त ने इस योजना में एसओपी फॉलो करते हुए वन विभाग, नीति आयोग, मनरेगा, जलछाजन आदि योजनाओं से इस पूरे कार्यक्रम को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने इस योजना को समयबद्ध एवं अभियान चलाकर शीघ्रता से इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। 

योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार को इस कमेटी का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है । उनके स्तर पर पदाधिकारियों की टीम वृहद एसओपी तैयार करेगी। 

उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को संबंंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए एसओपी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु कार्यक्रम का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है । अपर समाहर्ता को बटाने नदी से संबंधित भू-अर्जन एवं पुर्नवास की समीक्षा, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी एवं संबंंधित अंचल अधिकारियों से करते हुए भू-अर्जन, राहत एवं पुर्नवास तथा स्थानीय निवासियों की समस्याओं का अनुश्रवण एवं उनके निराकरण के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है । बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।