विश्रामपुर में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम सह जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन
विश्रामपुर से शशि शंकर तिवारी की रिपोर्ट
पलामू जिले के विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल मुख्यालय स्थित जनता हाई स्कूल परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ राकेश सिंह (आईपीएस) ने इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, जनता प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ भोला कुमार राय, विश्रामपुर थानाप्रभारी सौरभ चौबे, पांडू थानाप्रभारी कुमार सौरभ, नावा बाजार थानाप्रभारी चिंटू कुमार, उंटारी थानाप्रभारी दीपक कुमार सिंह, रेहला थानाप्रभारी संतोष कुमार, नौगढा ओपी प्रभारी अनिल कुमार, नावाडीह ओपी प्रभारी हर्षवर्द्धन के साथ किया। कार्यक्रम में ऑन स्पॉट कई समस्याओं का निराकरण भी किया गया । मौके पर सैकड़ों लोगों सहित स्कूली छात्र छात्राएं शामिल थे ।