मोहम्मदगंज प्लस टू उच्च विद्यालय में घटिया निर्माण : निरीक्षण की भनक लगते ही संवेदक फरार

मोहम्मदगंज (पलामू) । मोहम्मदगंज अपग्रेडेड प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा बनाए जा रहे प्रयोगशाला भवन के निर्माण में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। निर्माण कार्य में घटिया ईंटों और कमजोर सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसे लेकर पंचायत समिति सदस्य ममता देवी और मुखिया प्रतिनिधि रोशन कुमार ने अधिकारियों से शिकायत की थी।
गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले ही संवेदक और मजदूर निर्माण स्थल से भाग खड़े हुए, जिससे गड़बड़ियों की आशंका और मजबूत हो गई। मौके पर अधिकारियों ने देखा कि कॉलम की सरिया बाहर निकली हुई है और ईंटें भी मानकों के अनुरूप नहीं हैं।विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने कई बार घटिया निर्माण का विरोध किया था, लेकिन संवेदक ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर निर्माण जारी रखा।
बीडीओ रणवीर कुमार ने कहा कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और उपायुक्त (डीसी) को भेजी जाएगी, ताकि उच्चस्तरीय जांच के बाद उचित कार्रवाई हो सके।ग्रामीणों में इस अनियमितता को लेकर गहरा आक्रोश है। वे दोषी संवेदक को ब्लैकलिस्ट करने और निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।