पूजा तुम सिर्फ मेरी हो : सिरफिरा आशिक और दिनदहाड़े मर्डर

पलामू । जिले के हुसैनाबाद के हरिहर चौक स्थित नर्तकी मुहल्ला के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने 28 वर्षीय नर्तकी पूजा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों का कहना है कि दो लोग नर्तकी मोहल्ला पहुंचे । उन्हीं लोगों ने फोन कर पूजा को देवरी रोड गैस गोदाम के समीप बुलाया । बाइक सवार दो लोग उससे बातें करने लगे । इसी बीच एक अपराधी ने पूजा के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी । घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे । आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मामले की छानबीन शुरू की। रविवार की शाम तक पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी सहित अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । प्रारंभिक जानकारी यह निकलकर सामने आयी है कि नर्तकी पूजा का सिरफिरा आशिक यह चाहता था कि पूजा सिर्फ उसकी रहे...! आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
हांलाकि, दिनदहाड़े हुये इस हत्याकांड के बाद हुसैनाबाद सहमा और डरा हुआ है । लोगों ने कुछ देर तक इस घटना के विरोध में सड़क जाम भी किया था ।