सड़ेया में विधायक के भाई की गाड़ियों को जलाने के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पलामू । हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय उर्फ बीनू सिंह की तीन गाड़ियों को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों ने स्वीकार किया है कि सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा लेवी नहीं देने के बाद ईनामी नक्सली नीतेश यादव के कहने पर उन्होंने गाड़ियों में आग लगायी थी । गिरफ्तार नक्सलियों में मृत्युंजय यादव उर्फ दुखन उर्फ अरूणजय, तुरी, टोला लंगुराही, थाना - हरिहरगंज तथा सुरेश रजवार, डंडिला, थाना - हुसैनाबाद एवं बिरजदेव राजवार, सडया टोला बाँध, थाना - बैदरनगर तथा कामेन्द्र राम, घाघरा, थाना - हुसैनाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल, तीन हजार रूपये नकद, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार संबंधी नक्सली पोस्टर बरामद किये हैं ।
इस संबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि - बीते 26 जून की रात सडेया (हैदरनगर) से डंडीला (हुसैनाबाद) तक रोड निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर तथा एक जेसीबी को नक्सलियों द्वारा आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर किया गया था। उक्त घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था । कांड के त्वरित उद्भेदन के क्रम प्राथमिकी अभियुक्त सुरेश रजवार को गिरफ्तार करने पर उसके द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में लोकसभा चुनाव के समय हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया टिकर, पटरिया, भदुवा और बारेवा में लोकसभा चुनाव बहिष्कार का पोस्टर चिपकाया गया था, वह माओवादी के कमांडर नितेश यादव के द्वारा सडेया के पूर्व नक्सली बृजदेव रजवार और कामेंद्र राम से चिपकाया गया था। पोस्टर चिपकाने मे संलिप्त दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तो उनके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया और उनके पास बचे पोस्टर को भी बरामद किया गया है ।
कांड के अन्य प्राथमिकी अभियुक्त मृत्युंजय यादव उर्फ दुखन को हरिहरगंज से गिरफ्तार किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि आगजनी की घटना में उसने रेकी का काम किया था और माओवादी नितेश यादव के दस्ते के साथ मिलकर गाडियों को लेवी नहीं देने के कारण जलाया गया है । उसके पास से उसकी निशानदेही पर लेवी के रूप में वसूले गए 3000 रूपये तथा घटना कारित करने में प्रयोग में लाये गये मोबाइल को भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में हुसैनाबाद के एसडीपीओ मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक आशुतोष प्रताप नारायण, हुसैनाबाद थाना प्रभारी रामशंकर पटेल, अफजल अंसारी थाना प्रभारी हैदरनगर, पंकज कुमार तिवारी थाना प्रभारी मोहम्मदगंज, संजय यादव दंगवार पिकेट प्रभारी, विवेक कुमार सहित सैट और जगुआर के जवान शामिल थे ।