पलामू : बीडीओ का जाली हस्ताक्षर कर लेना चाहता था वृद्धावस्था पेंशन का लाभ : जानें क्या हुआ

पलामू : बीडीओ का जाली हस्ताक्षर कर लेना चाहता था वृद्धावस्था पेंशन का लाभ : जानें क्या हुआ


-- संवाददाता
-- 20 जनवरी 2022

नावा बाजार (पलामू) । बीडीओ का जाली हस्ताक्षर करके वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति करवाना चाहता था, लेकिन यह हो नहीं पाया । मामला नावा बाजार प्रखंड कार्यालय से संबंधित है ।

बीते बुधवार को तीन वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति दी जानी थी । लेकिन संबद्ध फार्म पर पर वीडियो राकेश श्रीवास्तव का जाली हस्ताक्षर पाया गया । स्वीकृत आवेदन पर जाली हस्ताक्षर का पता डाटा एंट्री के समय कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा पकड़ा गया ।

नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के फुलू यादव पिता स्वर्गीय खेदन यादव, पंचायत रबदा, रामदेव यादव पिता खखनु यादव ग्राम पथरिया, पंचायत रबदा तथा भृगु महतो पिता रामजीत महतो ग्राम दमारो, पंचायत बसना के संबद्ध फार्म पर बीडीओ के जाली हस्ताक्षर होने की बात कही जा रही है । बीडीओ राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि वृद्धा पेंशन आवेदन पर फर्जी हस्ताक्षर करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति दोबारा ऐसी गलती नहीं करें ।