पलामू : लूट की योजना बना रहे दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
पलामू । लूट की योजना बना रहे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसमें जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर ललन भुइयां उर्फ अर्जुन जी उर्फ अर्जुन सिंह और वीरेंद्र भुइयां शामिल है । ललन भुइयां पलामू के सतबरवा के ढुलसुलमा का और वीरेंद्र भुइयां चैनपुर के चकरभोंगा का रहने वाला है । पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्तौल, पांच गोलियां और एक बाइक बरामद किया है ।
इस बावत पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि ललन और वीरेंद्र पलामू में लूट की योजना बना रहे थे, इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया । ललन जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है और जेल से बाहर आने के बाद वह मोनू सोनी के साथ सोना लूट की घटनाओं में शामिल रहा है ।
एसपी के मुताबिर 25 जुलाई को गढ़वा के डंडा थाना क्षेत्र में ललन भुइयां और वीरेंद्र ने एक स्वास्थ्यकर्मी को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली थी । लूटे हुए बाइक का इस्तेमाल गुमला में सोना लूटने में किया जाना था, लेकिन रास्ते में बाइक खराब हो गई, इसलिए लूट के लिए दूसरी बाइक का इस्तेमाल किया गया था ।
जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर ललन भुईयां के खिलाफ पलामू के पांकी, लातेहार के चैनपुर, रामगढ़, गारू और गढ़वा के डंडा में प्राथमिकी दर्ज है । जेल से बाहर आने के बाद मोनू सोनी ने ललन और वीरेंद्र से संपर्क कर सोना लूट की योजना बनाई थी । पुलिस छापेमारी में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे ।