पलामू : पत्थर खनन से धजवा पहाड़ को बचाने के लिए संघर्ष समिति का आंदोलन चौथे दिन भी जारी

पलामू : पत्थर खनन से धजवा पहाड़ को बचाने के लिए संघर्ष समिति का आंदोलन चौथे दिन भी जारी


-- प्रमुख संवाददाता
-- 21 नवंबर 2021

पलामू जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में नियम विरूद्ध पत्थर खनन माईंस का लीज देने के आंदोलन अक्सर होते रहते हैं । इस बार पांडु थानाक्षेत्र के धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति बरवाही, कुटमु (पाण्डू) के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन शुरू किया है । तीन दिन पूर्व प्रारंभ हुआ यह आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी रहा । 

लोगों का कहना है कि जबतक प्रशासन और संबद्ध अधिकारी पत्थर माफियाओं को धजवा पहाड़ को तोड़ने से नहीं रोकते, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा । इनका कहना है कि प्रशासन ने फर्जी तरीके से पत्थर माईंस का लीज किया है जिसके आधार पर पत्थर माफिया पहाड़ का विध्वंस कर रहे हैं ।

धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय पासवान हैं । आंदोलन का संचालन अवधेश पाल, अशोक पाल, अरविंद पाल, विनय चंद्रवंशी आदि की अगुआई में हो रहा है । झारखंड क्रांति मंच के शत्रुघ्न कुमार शत्रु और उनके दल के लोग इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं ।

संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि जब तक जिला व प्रखण्ड प्रशासन गलत तरीके से हुए लीज को रद्द कर धजवा पहाड़ का विध्वंस नहीं रोकता है, तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि धजवा पहाड़ के बगल में कई आहर-पोखर जैसे जल स्रोत हैं जिनसे खेती-किसानी होती है।‌ अगर लीज खाता 1046 का हुआ है तो खाता सं०1048 में ब्लास्ट एवं खनन कर धजवा पहाड़ को क्यों जमींदोज किया जा रहा है‌ ?

आंदोलन के चौथे दिन धजवा पहाड़ को बचाने के लिए सुबह से लेधुका, बन्दला, कुटमू, चौहान टोला का दौरा कर धजवा पहाड़ को बचाने के लिए ग्रामीणों ने प्रभातफेरी निकालकर नारेबाजी करते हुए संघर्ष की प्रतिबद्धता व्यक्त की । आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि आज पांडु थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहूंचे एएसआई अनिल कुमार सिंह ने आन्दोलनरत 25 ग्रामीणों पर गाड़ी का शीशा तोड़ने व जलवाने की प्राथमिकी दर्ज होने की धमकी दी । ग्रामीणों ने कहा कि पांडु के थाना प्रभारी और ग्रामीणों के बीच संबद्ध बातचीत का ऑडियो उनके पास है ।

धरना के चौथे दिन सरकारी अमीन ने मापी के बाद प्लाट सं०1046 के बदले 1048 में खनन की पुष्टि की है। आज समिति के अध्यक्ष संजय पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा में विनय पाल ने आन्दोलन को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों का हौसला आफजाई किया। जन संग्राम मोर्चा के गढ़वा प्रभारी अशोक पाल ने पुलिसिया धमकी की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस को पत्थर माफिया का जबरन पक्ष नहीं लेना चाहिए । बल्कि संविधान में प्रदत पर्यावरण संरक्षण के अधिकारों को बचाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए ।