पलामू : फंदा में फंसाकर हिरण को किया घायल : ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

पलामू : फंदा में फंसाकर हिरण को किया घायल : ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा


-- जलेश
-- 11 फरवरी 2022

नीलाम्बर पिताम्बरपुर (पलामू) । नीलाम्बर पिताम्बरपुर के ग्राम डाबरा में लालदेव यादव नामक व्यक्ति ने तार का फंदा लगाकर एक हिरण को फंसाया और उसे रस्सी से बांध कर पानी से भरे आहर में डाल दिया था। हिरण गंभीर रूप से घायल है और मुंह से खून निकल रहा है। घायल हिरण नर है और उसके सिर पर लम्बा लम्बा सिंघ है। घायल हिरण को डाबरा निवासी प्रतिष्ठित ध्रुव सिंह की तत्परता से बचाया जा सका।

वन विभाग के अधिकारियों ने घायल हिरण को इलाज हेतु टेम्पू में लड़कर मेदिनीनगर ले गए है। ध्रुव सिंह आज सुबह दो सहयोगी के साथ गेंहू के खेत मे दवा  का छिड़काव करने जा रहे थे, तभी वे बांस के झुरमुट में रस्सी से बांध कर पानी से भरे आहर में फेंका देखे। हरिण को तड़पता देख वे तत्काल इसकी सूचना डाबरा पिकेट प्रभारी, लेस्लीगंज थाना एवम वन विभाग कुन्दरी को दिया । साथ ही तत्काल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हिरण को बंधे रस्सी से मुक्त कर पानी से बाहर निकाला।

पूछताछ में पता चला कि गांव के ही लालदेव यादव ने तार का फंदा बनाकर हिरण को फंसाया था और रस्सी में बांधकर पानी मे डाल दिया था। पूछताछ में लालदेव यादव ने भी स्वीकार किया है कि वह फंदा लगाकर हिरण को पकड़ा और फिर रस्सी में बांध दिया था। वन विभाग के अधिकारी अरुण कुमार सिंह एवम रेंजर संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि वनजीवों की हत्या कानूनन अपराध है और इसमें बड़ी सजा का प्रावधान है। जंगली जीव जंगल के शोभा हैं । इनकी हत्या नही होनी चाहिए ।