पलामू : पांकी के एक श्मशान घाट पर शव जलाने के विवाद को प्रमुख ने सुलझाया

पलामू जिले के पांकी के डोमघोटवा श्मशान घाट में शव जलाने को लेकर चल रहे एक विवाद को संबद्ध पक्षों से बातचीत करके सुलझा लिया गया है । यह विवाद पांकी के प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अगुआई में सुलझाया गया ।
पिछले दिनों रैयतों ने एक महिला का शव जलाने का किया था विरोध
पिछले दिनों एक महिला की मौत होने के बाद उनके परिजन उनका शव लेकर दाह संस्कार करने श्मशान घाट जा रहे थे । इसी बीच रैयतों ने उक्त भूमि को निजी रैयती भूमि बताते हुए वहां पर शव जलाने को लेकर विरोध किया था । इसके बाद बात ही बात में मामला बढ़ गया था और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी थी । बाद में पांकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया था और तब जाकर महिला का दाह संस्कार संपन्न हो पाया था ।
जनप्रतिनिधियों की पहल पर विवाद सुलझाया गया
इस मामले को लेकर पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गयी । बैठक में उप प्रमुख अमित चौहान, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया शंकर प्रसाद, उपमुखिया अनारिक राम सहित जमीन रैयत शामिल हुये। बैठक में पंचों द्वारा निर्णय लेने बाद दोनों पक्षों ने इस निर्णय को मानते हुये रैयतों द्वारा एग्रीमेंट पेपर पर लिखित रुप से शमशान घाट की जमीन को दाह संस्कार के लिए छोड़ा गया। मौके पर डंडार पंचायत समिति श्यामनंदन ओझा, नुरू पंचायत समिति मिथलेश यादव, रैयत अनिरुद्ध सिंह, मिथलेश पांडेय, गणेश पासवान, लल्लू पासवान, जमुना रविदास सहित कई लोग उपस्थित थे।