पंजाब से शराब पहुंची पलामू : लाखों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए

पंजाब से शराब पहुंची पलामू : लाखों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए

पलामू । रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पोलपोल लाईन होटल के पास एक खड़े ट्रक से सतबरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन सौ पेटी से ज्यादा अंग्रेजी शराब जब्त किया है। गिरफ्तार चालक व खलासी ने बताया कि शराब पंजाब से लेकर जलपाईगुड़ी ले जाया जा रहा था।

सतबरवा पुलिस ने पलामू लाइन होटल के पास सोमवार को करीब 2 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर खड़े ट्रक एच आर 69 डी 3182 में लोड भारी मात्रा में शराब जब्त किया है । 

थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू लाइन होटल के पास खड़े ट्रक में  भारी मात्रा में शराब है । पुलिस बल के साथ पलामू लाईन होटल पहुंचे । ट्रक के चालक व खलासी से पुछताछ करने  पता चला कि ट्रक में भारी मात्रा में शराब लोड है । पुलिस ने जब कड़ाई से पुछताछ की तब बताया गया कि  यह शराब पंजाब राज्य से लोड कर जलपाईगुड़ी जा रहा है । थाना प्रभारी ने बताया कि 300 पेटी से ज्यादा शराब लोड ट्रक के साथ चालक व खलासी को हिरासत में ले कर पुछताछ किया जा रहा है।