आग से झुलसी बच्ची को पलामू डीसी शशिरंजन ने निजी रूप से किया आर्थिक सहयोग

पलामू । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के समाहरणालय स्थित जनता दरबार में हरिहरगंज के अररूआ से आये एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले दिनों घर में गैस लीक के कारण अगलगी की घटना में उनकी 8 वर्षीय बच्ची झूलस गयी थी । उन्होंने कहा कि आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजा को लेकर कई बार सीओ कार्यालय में आवेदन दिया है लेकिन अबतक उचित कार्रवाई नहीं की गयी है।
इस मामले पर डीसी श्री रंजन ने छतरपुर एसडीएम को ऑनस्पॉट कॉल कर मामले पर पर्सनल इंटरेस्ट लेते हुए त्वरित रूप से निष्पादन करने की बात कही। इसके अलावे डीसी ने उक्त बच्ची के अभिभावक को निजी स्तर से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया । बच्ची के पिता ने आरटीई अंतर्गत अपनी बच्ची के पढ़ाई का भी अनुरोध किया, इसपर उन्हें सुनिश्चित किया गया कि बच्ची को आरटीई के तहत मुफ्त शिक्षा प्रदान की जायेगी।
कई मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन
जनता दरबार में प्राप्त कई मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया।विकास से जुड़े आवेदन को उप विकास आयुक्त को सौंप उसका निष्पादन करने की बात कही गयी, वहीं जमीन से जुड़े मामले को अपर समाहर्ता को कार्रवाई हेतु दिया गया। इसमें जो मामले ऑनस्पॉट निष्पादन के नेचर के थे, वैसे आवेदनों का ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आये आवेदनों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक बंटवारा, अवैध कब्जा, मानदेय भुगतान, राशन संबंधित मामले, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामले थे। उपायुक्त ने प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित दिया।