हैदरनगर में पिस्टल सटाकर CSP संचालक से दिनदहाड़े लूट लिये एक लाख रूपये

पलामू । जिले के हैदरनगर के बभंडी रोड में अवस्थित एक सीएसपी संचालक से एक लाख रूपये लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है । दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग सहमे हुए हैं । मौके पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आये । अपराधी हेलमेट पहने सीएसपी में घुसे । इसके बाद शटर डाउन कराकर सीएसपी संचालक को गाली गलौज किया और कनपटी में पिस्टल दिखा कर रुपए लूट लिए । यह सीएसपी शिवप्रसाद नामक व्यक्ति का है । घटना के वक्त सीएसपी में कुंदन कुमार नामक व्यक्ति मौजूद था जिससे अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिये ।