आजादी के महापर्व के दिन नाबालिग को रोजगार सेवक ने बनाया था हवश का शिकार : दर्ज हुआ मुकदमा
पलामू । जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मणिशंकर मिश्रा नामक रोजगार सेवक ने एक नाबालिग किशोरी को अपनी हवश का शिकार बनाया है । किशोरी उसी के गांव की है । इस बावत पीड़िता ने हैदरनगर थाना में मुकदमा दर्ज करायी है । किशोरी अनपढ़ है । थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने मीडिया कर्मियों को बताया है कि किशोरी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । आरोपी पर 65 (1) भारत साक्ष्य संहिता ( बीएनएस) एवं 4/8 पोक्सो लगाया गया है । जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
पीड़िता की ओर से हैदरनगर थाना में दिए गये आवेदन में कहा गया है कि गांव के रोजगार सेवक मणिशंकर मिश्रा ने 15 अगस्त 2024 के दिन उसका मुंह गमछा से बांध कर अपनी बाइक से सोन नदी के पास झाड़ी में ले जाकर उसका दुष्कर्म किया । आवेदन में लिखा है कि दो वर्ष पहले भी पांच सौ का नोट देकर कहा था कि ब्लेड और शैम्पू लेकर छत पर आ जाओ । जब वह ब्लेड और शैम्पू लेकर छत पर गयी थी तो उसने उसे अपने कंप्यूटर में ब्लू फिल्म दिखायी थी और फिर वहीं उसके साथ दुष्कर्म भी किया था ।