NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट के जमीन अधिग्रहण में हो रही कठिनाइयों से पूर्व सांसद ने डीसी को अवगत कराया

Former MP apprised DC of difficulties being faced in land acquisition of nH98 Fourlane Project

NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट के जमीन अधिग्रहण में हो रही कठिनाइयों से पूर्व सांसद ने डीसी को अवगत कराया

-- प्रमुख संवाददाता
-- 10 जुलाई 2021

NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट के जमीन अधिग्रहण में हो रही कठिनाइयों से पूर्व सांसद ने पलामू डीसी को अवगत कराया । उनके साथ गये अशोक कुमार भूईयां व अन्य ने संबद्ध समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन डीसी को सौंपते हुए समस्याओं के उचित व त्वरित निष्पादन की मांग की ।

इस संबंध में पूर्व सांसद मनोज कुमार ने बताया कि छतरपुर होकर गुजर रहे NH98 के फोरलेन निर्माण हेतु जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया है और मुआवजे के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, उससे ग्रामीण खुश नहीं हैं और वे अपनी जमीन नहीं देना चाहते । उन्होंने कहा कि अधिग्रहित किये गये जमीन और मकानों का दर काफी कम लगा है, अधिग्रहण सूची से बहुत सारे रैयतों के नाम गायब हैं, 1955-56 की बंदोबस्त जमीन को भी गैरमजरूआ बता दिया गया है । ऐसी जितनी समस्याएं हैं, उनकी बावत पलामू उपायुक्त को अवगत कराते हुए उनके शीघ्र निराकरण की मांग की गयी है । इस संबंध में उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस दिशा में काम कर समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा।

डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बाइपास के लिए अधिग्रहित किये गये जमीन और मकानों की सूची से दर्जनों लोगों के नाम गायब हैं, बहुत से प्रभावितों को मुआवजा प्राप्त करने का नोटिस तक नहीं मिला है ।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण जल्द शुरू हो इसके लिए सिलदाग, करमा कला, सड़मा, चौखड़ा, बंधुडीह, छतरपुर, मसिहानी, दीनादाग, कउअल आदि गांव के प्रभावितों को मुआवजा भुगतान से संबद्ध सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन होना चाहिए ।