मां गयी थी महाकुंभ : पिता बाहर कमाने गये हैं : बेटे की लाश कुयें में मिली

मां गयी थी महाकुंभ : पिता बाहर कमाने गये हैं : बेटे की लाश कुयें में मिली

पलामू । जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के खजूरी पंचायत के नौडीहा गांव के 20 वर्षीय जितेन्द्र ठाकुर नामक युवक का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर अवस्थित एक कच्चे-पक्के कुयें से बरामद किया गया है । आज सुबह कुछ लोग जब उक्त कुयें के समीप से गुजर रहे थे तो उन्होंने कुयें के पास मृतक का कपड़ा और उसका चप्पल देखा ‌। उसके बाद खोजबीन करने पर कुयें से उक्त युवक की लाश मिली । मृतक अपने घर से बुधवार से ही गायब था ।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आयी और कुयें से शव को निकलवाया । युवक का सिर कुयें के दलदल में गड़ा था । आशंका जतायी जा रही है कि नहाने के लिए युवक ने कुयें छलांग लगाया होगा और वह दलदल में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गयी । दरअसल यह कुआं सोत में है जिसमें उपर तक पानी रहता है ।

वैसे, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । घटना के वक्त युवक की मां-पिता घर पर नहीं थे । मृतक की मां महाकुंभ नहाने गयीं हैं और पिता परदेश में मजदूरी करने गये हैं । उसका भाई भी घटना के वक्त कहीं गया हुआ था ।