पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सास और दामाद को गोली मारी

पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सास और दामाद को गोली मारी

पलामू । मनातू थाना क्षेत्र के हरैया गांव में अज्ञात अपराधियों ने पांकी थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी आशीष कुमार (उम्र 30 वर्ष) और उसकी सास को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है । स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी मनातू थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने घायल आशीष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस घटना की छानबीन कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पथरा गांव निवासी आशीष कुमार की शादी पाटन थानाक्षेत्र के चूरादोहर गांव में दो महीना पहले हुई थी । आशीष अपने ससुराल से अपनी पत्नी और सास को लेकर इलाज के लिए मनातू जा रहा था । लेकिन जैसे ही वह रहेया गांव पहुंचा, तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और आशीष को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी । आशीष के मुताबिक अपराधी ने तीन से चार राउंड गोली उसे लक्ष्य करके चलायी । इनमें एक गोली आशीष की बांह में और दूसरी गोली उसके सास की कमर में लगी है । आशीष की पत्नी इस हमले में बाल-बाल बची है ।