जानिये कि पलामू में आयोजित जन शिकायत समाधान सह जागरूकता कार्यक्रम में आज क्या क्या हुआ

जानिये कि पलामू में आयोजित जन शिकायत समाधान सह जागरूकता कार्यक्रम में आज क्या क्या हुआ

पलामू जिले के मेदिनीनगर, विश्रामपुर, हुसैनाबाद और छतरपुर सहित पांच जगहों पर पुलिस द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान सह जागरूकता कार्यक्रम में कुल 335 शिकायत दर्ज हुए जिनमें 71 शिकायतों का ऑन स्पॉट निराकरण किया गया । 11 मामलों में एफआईआर भी दर्ज किये गये ।

मेदिनीनगर के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हाल में पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया । कार्यक्रम के दौरान आम लोगों ने जमीन, ट्रैफिक जाम एवं चोरी से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा । यह भी कहा कि सदर थाना को ग्रामीण इलाके में शिफ्ट किया‌ जाए ।

विश्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में रेहला थानान्तर्गत दुर्गा पूजा समिति एवं मुंशी गुप्ता के आपसी विवाद को सुलझाया गया । हुसैनाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आवेदिका ललिता देवी पति श्यामलाल यादव पता  हीरा सिकनी कमगारपुर थाना हुसैनाबाद जिला पलामू के द्वारा मारपीट को लेकर शिकायत की जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए समझा बुझाकर मामले का निष्पादन किया गया। आवेदक शिवकुमारी देवी पति प्रदीप कुमार पासवान पता कबरा खुर्द थाना हैदरनगर ज़िला पलामू के द्वारा जमीन से संबंधित शिकायत को भूमि उपसमाहर्ता के द्वारा निष्पादित किया गया ।

छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में आवेदक इरशाद आलम पिता रियाजुदिन्न अंसारी ग्राम सरइडीह थाना नौडीहा बाजार के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि कुंदन सिंह ग्राम सिंगरा डाल्टोनगंज के पास मेरा बकाया पैसा है जो नहीं दे रहा है। दोनों पक्षों को बुलाकर बकाया राशि 15 हजार दिलाया गया । आवेदिका कमला देवी पति रामनंदन यादव ग्राम सुंगरी थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा मकान बनाने पर जबरन रोकने हेतु आवेदन दिया गया था। दिए गए आवेदन के आधार पर द्वितीय पक्ष भोला देवी पति देवनंदन यादव को थाना पर बुलाकर स्थानीय मुखिया के समक्ष समस्या का समाधान किया गया। जिसमे प्रथम एवम द्वितीय पक्ष के द्वारा लिखित समझौतानामा दिया गया है। आवेदक मुन्ना कुमार यादव पिता चंद्रदेव यादव ग्राम तिलहरवा थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा द्वितीय पक्ष सूर्यकांत कुमार यादव उम्र 20 वर्ष पिता विनोद यादव ग्राम तिलहरवा थाना छतरपुर जिला पलामू के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था । दिए गए आवेदन के आधार पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दोनों पक्षों को समझाया गया जिसमें दोनों पक्ष आपसी समझौता करते हुए एक लिखित समझौतानामा बनाकर जमा किए।