शुक्रवार को हुसैनाबाद के बराही धाम पहुंचकर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पूजा अर्चना की : लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

पलामू । शुक्रवार को ज्योति सिंह (भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी) ने पलामू जिले के हुसैनाबाद इलाके के बराही धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की । वहां पर संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखने का बड़ा संकेत दिया है । बराही धाम में दक्षिणायन हनुमान जी की 105 फीट उंची मूर्ति है । बराही आने से एक दिन पूर्व ज्योति सिंह काराकाट का दौरा कर रहीं थीं । हांलाकि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वे बड़े भईया रणधीर सिंह के बुलावे पर हुसैनाबाद के बराही धाम आने वाली हैं।
2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं ज्योति
एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ज्योति सिंह हाल में ही 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं । उन्होंने कहा था कि अगर किसी पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है, तो वह चुनाव लड़ने पर विचार करेंगी । तब उन्होंने यह संकेत दिया था कि आने वाले समय में वह काराकाट या डेहरी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं !