झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कहा : आगामी 4 माह में करायें नगर निकायों का चुनाव

रांची । प्रार्थी रोशनी खलको व अन्य द्वारा दायर किये गये में झारखंड हाईकोर्ट में आनंद सेन की अदालत में सुनवाई के दौरान कहा है कि राज्य सरकार आगामी 4 माह में राज्य में नगर निकायों का चुनाव करवाये ।
सुनवाई के दौरान राज्य के मुख्य सचिव की मौजूदगी में सरकार की ओर से, नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी दी गई । सरकार ने कोर्ट को ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे ट्रिपल टेस्ट की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी । प्रार्थी रोशनी खलखो व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए चार माह के अंदर प्रक्रिया शुरू करने को कहा है ।
प्रार्थी अरुण कुमार झा का कहना है कि कोर्ट ने चार माह के अंदर चुनाव कराने का आदेश देकर नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ कर दिया है । गौरतलब है कि इस मामले में रोशनी खलखो, अरुण कुमार झा, विनोद सिंह व सुनील यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है । बता दें कि राज्य में 9 नगर निगम, 21 नगर परिषद् और 19 नगर पंचायतों के चुनाव लंबित हैं ।