समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री ने पत्थर व्यवसाय में हो रहे चोरी को रोकने और मानवता तथा संवेदनशीलता के साथ जनहित में काम करने के दिये निर्देश

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को प्रखंड सभागार छतरपुर में एक समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में सीडीपीओ शीला कुमारी, डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, छतरपुर सीओ उपेन्द्र कुमार, बीडीओ आशीष कुमार साहू सहित कई पदाधिकारी, सरकारी कर्मी और मीडिया कर्मियों सहित अन्य लोग मौजूद थे । बैठक में वित्त मंत्री ने सभी अधिकारियों को मानवता और राज्य के विकास के हित में कार्य करने के निर्देश दिये ।

पत्थर व्यवसाय में हो रहे चोरी को रोकने के दिये निर्देश

समीक्षा के दौरान वित्त मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से कहा - "स्टोन क्रसर की एक गाड़ी एक चालान पर चार बार जाती है । हमारे डिपार्टमेंट का रेवेन्यू लॉस हो रहा है । अगर चालान है दस टन का तो हम 22 टन लेके जा रहे हैं ! ये हमारा रेवेन्यू लॉस हो रहा है । सीओ बतायें कि आपने कितनी बार जांच किया ?... देखिए, मईंयां सम्मान योजना के लिए मुझे रिसोर्सेस की आवश्यकता है ।"

उन्होंने छतरपुर सीओ को कहा - "अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जी से संपर्क करिये और रेगुलर चेक करिये ।" इसपर सीओ ने एक पुलिस गार्ड की जरूरत बतायी । जिसके बाद वित्त मंत्री ने पलामू एसपी से फोन पर बात की और उन्होंने सीओ को एक गार्ड मुहैया कराने को कहा । एसपी से संबद्ध बातचीत के बाद उन्होंने छतरपुर सीओ को कहा कि जब आपको जरूरत हो, छतरपुर थाना से गार्ड ले लें ।

स-समय करें कार्यों का निष्पादन, त्वरित कार्रवाई हो

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आमजनों के समस्याओं को ससमय और बिना भेदभाव किये समाधान करने का निर्देश दिये । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी बेवजह किसी भी जनता को परेशान नहीं करें । सभी अधिकारी अपने कार्य को पारर्दशिता के साथ करें ।

वित्त मंत्री ने कहा - "मनरेगा की स्थिति कम से कम मुझसे छिपी नहीं है । गरीबी उन्मूलन की योजनाओं पर अगर हमलोग खेलना शुरू करें तो मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि जब तक राधाकृष्ण किशोर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा है, हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे ।" उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन की योजनाओं का लाभ उन्हें ही दिया जाए जो इसकी लाभ लेने की पात्रता रखते हैं । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राधाकृष्ण किशोर अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मंत्री के रूप में नहीं, एक टीम वर्क के रूप में काम करना चाहते हैं । उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इसमें आपका सहयोग चाहिए और उन्हें छतरपुर से रेवेन्यू भी चाहिए ।

अधिकारी मानवता और संवेदनशीलता के साथ करें काम : मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि अधिकारी मानवता और संवेदनशीलता के साथ काम करें । इस क्षेत्र से नक्सलवाद का उन्मूलन हो चुका है ।‌ अधिकारी इस तरह से काम करें कि इलाके में फिर से नक्सलवाद न पनपे । अगर लोगों को त्वरित न्याय नहीं मिलेगा और आम जनता के कार्यों का त्वरित निष्पादन नहीं होगा तो वे फिर से उग्रवाद का रूख कर सकते हैं । ऐसी स्थिति नहीं आना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि इस इलाके से उग्रवाद उन्मूलन के लिए उन्होंने महत्ती भूमिका निभाई है । वह स्थिति फिर से न आये ।

उन्होंने कहा कि उन्हें जनता से एक शिकायत मिली थी जिसकी जानकारी उन्होंने छतरपुर एसडीओ को दी थी । बाद में यह मामला जब सीआई के पास पहुंचा तो उन्होंने उस व्यक्ति से कहा कि नेता मंत्री से पैरवी कराते हो ? उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत बात है । उनके पास कई उदाहरण हैं जिनमें आम लोग जाति और जन्म प्रमाण पत्रों के लिए दौड़ लगा रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का चयन स्थल पर ही किया जाए । उनका कागज लाकर बाद में चयन की घोषणा करना पारदर्शिता नहीं है ।