विकास के नाम पर विधायकों ने बढ़ाई केवल अपनी संपत्ति : यूं ही नहीं लग रहे मुर्दाबाद के नारे : रूचिर

विकास के नाम पर विधायकों ने बढ़ाई केवल अपनी संपत्ति : यूं ही नहीं लग रहे मुर्दाबाद के नारे : रूचिर

पलामू । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव - काचन, सरहुआ एवं भंडरिया प्रखंड के मतगड़ी में लोगों से जनसंपर्क कर उनकी जन समस्याओं से अवगत हुआ । पिछले दिनों वर्तमान भाजपा विधायक आलोक चौरसिया मतगड़ी गये थे । वहां पर स्थानीय लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें वापस जाने पर मजबूर किया था । स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए भाजपा विधायक गाड़ी में बैठकर चुपचाप खिसक लिये थे ।

रूचिर तिवारी ने बताया कि ग्राम मतगड़ी में रामगढ़ इलाका में सड़क बेहद खराब है । हर जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं । लेकिन भाजपा के सांसद विधायक का कोई ध्यान‌ इसपर अब तक नहीं गया । मतगड़ी इलाका में अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी नहीं है । अन्य जरूरी सुविघायें भी नहीं हैं । पूर्व व वर्तमान विधायक ने वोट लेने के बाद लोगों से केवल छल किया है । जनसंपर्क अभियान में सांसद प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया, नसीम राइन, सोन अहमद, महेंद्र राम, सुषमा मुर्मू सहित कई लोग थे।