औरंगाबाद में दर्जनों लोगों ने मिलकर एक बस कंडक्टर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी : घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम किया

औरंगाबाद में दर्जनों लोगों ने मिलकर एक बस कंडक्टर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी : घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम किया

एक पुराने मामले को लेकर दर्जनों लोगों ने एक बस कंडक्टर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी । यह घटना बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ के पास की है । इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी की । घटना रविवार की सुबह की है ।

परिजनों ने कहा - वे बस पकड़ने आये थे कि लोग टूट पडे़...

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने कहा कि मंजय औरंगाबाद से धनबाद के लिए चलने वाली बस में कंडक्टर का काम करता था। घटना के यमय भी वह ड्यूटी जाने के लिए ही बस पकड़ने कुशहा मोड़ पहुंचा था। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मंजय पर हमला कर दिया। इसके बाद दर्जनों लोगों ने उनकी जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की।  इससे मंजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तो परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना के बाद लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए। गुस्साए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे ।